आवाज विदर्भ नागपुर चैंनल दलित आदिवासियों पर होनेवाले अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए शुरू किया है दबे कुचले समाज को सम्मान से जीने के लिए ,सामाजिक आर्थिक,शैक्षणिक अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।किसी भी धर्म या जाति के खिलाफ हमारी लड़ाई नही।केवल अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे...हमारे चैंनल को सपोर्ट करें, सब्सक्राइब अवश्य करें ं।

आवाज विदर्भ नागपुर चैंनल दलित आदिवासियों पर होनेवाले अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए शुरू किया है दबे कुचले समाज को सम्मान से जीने के लिए ,सामाजिक आर्थिक,शैक्षणिक अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।किसी भी धर्म या जाति के खिलाफ हमारी लड़ाई नही।केवल अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे...हमारे चैंनल को सपोर्ट करें, सब्सक्राइब अवश्य करें

गुजरात में जोरदार तरीके से टकराने वाला है तूफान बिपरजॉय, सुरक्षित रहने के लिए करें ये काम

spot_img

[ad_1]

Biparjoy Cyclone: चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गुजरात के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. सबसे पहले ये चक्रवाती तूफान गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराएगा, जहां भूस्खलन और नुकसान की आशंका जताई जा रही है. तूफान के टकराने के बाद 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है और लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. अब अगर आप भी तूफान प्रभावित इलाके में फंस जाते हैं तो आपको ऐसे में क्या करना चाहिए? आइए हम बताते हैं…

  • चक्रवात से पहले जारी होने वाले हर अलर्ट को ध्यान से पढ़ें, इसके लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी लें. सोशल मीडिया पर फैली जानकारी पर भरोसा न करें. 
  • घर में मौजूद तमाम इलेक्ट्रिक उपकरणों को तुरंत बंद कर दें, टीवी का प्लग और बाकी बिजली की चीजों को भी हटा दें. इसके अलावा तूफान के टकराने पर गैस, बिजली आदि के तमाम स्विच बंद कर दें. 
  • आमतौर पर लोग ऐसे में दरवाजे या फिर खिड़की का बचने के लिए सहारा लेते हैं, लेकिन ऐसे में आपको घर में ऐसी जगह तलाशनी है जो सबसे ज्यादा मजबूत हो. आप सीढ़ियों, बाथरूम या फिर गैलरी में छिप सकते हैं. 
  • किसी भी ऐसी चीज को खुले में नहीं रहने दें, जो हवा की रफ्तार से उड़ सकती है या फिर गिरकर आपके परिवार को नुकसान पहुंचा सकती है. 
  • तेज रफ्तार से चलने वाली हवाओं से बचने के लिए आप वेंटिलेशन तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी हवा को ब्लॉक करने की जगह उसे पास होने का रास्ता दें, जिससे नुकसान कम होगा. 
  • चक्रवात के दौरान ये भी देखा जाता है कि कुछ देर के लिए अचानक हवा की रफ्तार कम हो जाती है, ऐसे में अलर्ट रहें. क्योंकि कुछ देर बाद फिर से अचानक तेज हवाएं चल सकती हैं. 
  • अगर आपके इलाके में भारी तूफान की चेतावनी दी गई है तो ऐसे में तटीय इलाकों से दूर रहें. हो सके तो किसी ऐसे घर पर रहें, जिसकी ऊंचाई ज्यादा हो और जहां से आसानी से मदद बुलाई जा सके. 
  • तूफान और भारी बारिश की स्थिति में आप अपने घर में कम से कम तीन से पांच दिन का राशन रखें. खाने की जरूरी चीजें जैसे- दूध, सब्जियां और आटा आदि स्टोर करके रख लें. जल्दी से खराब नहीं होने वाले स्नैक्स भी रख सकते हैं. 
  • चक्रवात के दौरान अगर आप कार में फंस गए हैं तो किसी ऐसी जगह पर रुकें जहां पेड़ कम हों, साथ ही पानी के बहाव से भी दूर रहें, ध्यान रहे कि बिजली की तारें आसपास न हों. कार के अंदर ही आप सेफ हैं, इसलिए बाहर निकलने की कोशिश न करें.

ये भी पढ़ें- ‘समंदर में भेजे गए बड़े जहाज, आ सकता है 3-6 मीटर का सैलाब’, बोले NDRF के डीजी 

[ad_2]

Youtube वीडियोस

विज्ञापन

- Advertisment -spot_img

आज का मौसम

लेटेस्ट न्यूज़